Breaking News

रिलायंस इंडस्ट्रीज से आगे निकली टीसीएस, लेकिन कुछ देर बाद ही हुआ ऐसा

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को आज झटका लगा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पछाड़ते हुए बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। दोपहर के कारोबार के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,45,341.44 करोड़ रुपये था, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण घटकर 12,42,593.78 करोड़ रुपये रह गया।

खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गई RIL
दरअसल, सोमवार को RIL के शेयरों में बड़ी गिरावट की वजह से कारोबार के दौरान कंपनी खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गई। RIL के शेयर बीएसई में 4.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,950.30 पर कारोबार कर रहे थे। वहीं इसके अपोजिट TCS के शेयर 1.26 % की बढ़त के साथ एक साल के उच्चतम स्तर 3,345.25 रुपये पर आ गए।

ज्यादा देर नहीं टिक पाई TCS
उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद भी दोपहर बाद टीसीएस अपना रुतबा कायम नहीं रह सकी और रिलायंस फिर उससे आगे निकल गई। दोपहर बाद 3 बजकर 20 मिनट पर कंपनी का शेयर 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 3287 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इससे कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 1233408 करोड़ रुपये रह गया। दूसरी ओर रिलायंस का शेयर 5.16 फीसदी की गिरावट के साथ 1943.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। उसका मार्केट कैप 1252798 करोड़ रुपये था।

About Ankit Singh

Check Also

जीएसटी के बाद सस्ती हुईं घरेलू उपयोग की वस्तुएं, अमित शाह बोले- सरकार और सुधार के लिए प्रतिबद्ध

देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून के लागू हुए करीब सात साल हो ...