Breaking News

देश में फिर सामने आये 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 803 लोगों की मौत

देश में कोराना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण 52060 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,55,755 हो गई है.

आंकड़ों अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान ही देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 803 लोगों की मौत हुई है और अबतक 38948 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 44306 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 66 प्रतिशत के ऊपर आ गया है. अबतक देश में 12,30,509 लोग पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं. देश में फिलहाल 586298 एक्टिव मामले हैं.

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार सोमवार को देश में 6.61 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं जो एक दिन में हुए अबतक के सबसे ज्यादा टेस्ट हैं. अबतक देश में कुल 2.08 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

कांग्रेस ने आयरलैंड में तैनात भारत के राजदूत पर लगाया पक्षपाती होने का आरोप, पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने आयरलैंड में भारत के राजदूत के एक लेख पर कड़ी आपत्ति ...