Breaking News

मात-पिता सम्मान दिवस मनाया गया

कल्याण/महाराष्ट्र। कल्याण पूर्व स्थिति होली होराइजन स्कूल में माता पिता सम्मान दिवस मनाया गया। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ रमाकांत क्षितिज ने बताया कि इस अवसर माता पिता के प्रति आदर सम्मान बच्चों में बना रहे इस दिशा में उन्हें अनेक जानकारी दी गई।

‘बांग्लादेश, कनाडा में राजनीतिक उठापटक पर हमारी नजर’, वाशिंगटन में क्वॉड विदेश मंत्रियों की बैठक संभावित

इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने माता-पिता की आरती उतारते हुए उन्हें टीका लगाया। माता-पिता ने भी बच्चों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। आयोजन में छात्र-छात्राओं, पालको औऱ शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रतिवर्ष स्कूल में मनाए जाने वाले इस उत्सव की चर्चा पूरे परिसर में हो रही है।

About Samar Saleel

Check Also

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथूला में तैयारी अंतिम चरण में, अगले महीने से होगी शुरू

नाथुला पास। कोविड-19 महामारी के चलते 2019 में बंद हुई कैलाश-मानसरोवर यात्रा (kailash mansarovar yatra) ...