लेनोवो ने मोटोरोला का नया Smart Phone मोटो G8 प्लस भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस मिड बजट Smart Phone में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. फोन को सिंगल रैम व स्टोरेज वाले वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. ये 15 वॉट के टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सभी सपोर्ट करेगा. भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला सैमसंग के गैलेक्सी M30s से होने कि सम्भावना है.
मोटो G8 प्लस की मूल्य व उपलब्धता
मोटो G8 प्लस को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसकी मूल्य 13,999 रुपए है. फोन कॉस्मिक ब्लू व क्रिस्टल पिंक कलर में मिलेगा. ग्राहक इस फोन को 29 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. फोन पर 3 लॉन्चिंग ऑफर भी मिल रहे हैं.
- 2200 रुपए तक का जियो का कैशबैक
- 3000 रुपए के क्लियरट्रिप वाउचर मिलेंगे
- 2000 रुपए के जूम कार वाउचर मिलेंगे
मोटो G8 प्लस के स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन साइज | 6.3-इंच IPS LCD |
डिस्प्ले रेजोल्यूशन | फुल-HD+ (1080×2280 पिक्सल) |
प्रोसेसर | 2.0GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 |
रैम | 4GB LPDDR4 |
स्टोरेज | ऑनबोर्ड 64GB, 512GB माइक्रो SD सपोर्ट |
रियर कैमरा | 48+16+5 मेगापिक्सल |
फ्रंट कैमरा | 25 मेगापिक्सल |
कैमरा फीचर्स | 4K वीडियो, फुल HD स्लो मोशन |
बैटरी | 4,000mAh, 15W चार्जर |
ओएस | एंड्रॉयड 9 पाई |