Breaking News

24 सौ करोड़ का हुआ एमओयू, स्टार्टअप को करेंगे फंडिंग

लखनऊ। इनोवेशन हब ने 24 सौ करोड रुपए के निवेश के लिए विभिन्न निवेशकों से एमओयू किया है। जिसके तहत निवेशक इन्नोवेशन हब और इनक्यूबेशन सेंटर के स्टार्टअप को फंडिंग करेंगे। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल एवं कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की मौजूदगी में विभिन्न संस्थानों के बीच एमओयू हुआ।

एकेटीयू के स्टॉल पर पहुंचे मुख्यमंत्री, स्टार्टअप्स को सराहा

इसमें जैसेटर्न नोएडा 1000 करोड़, इंडिया नेटवर्क 1000 करोड़ विन स्टूडियो 100 करोड़ एज़ीलिटी वेंचर्स 125 करोड़ कॉग्निफी यू यस 10 करोड़ रूट वेंचर्स 100 करोड़ यूनिकॉर्न वेंचर्स 100 करोड सहित अन्य पर समझौता हुआ। इसके साथ, एमओयू किया गया है।

24 सौ करोड़ का हुआ एमओयू

इसके अलावा इन्नोवेशन हब ने एक और एमओयू स्पेस और सैटेलाइट में काम करने वाली कंपनी सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन और TERI के साथ भी किया है। जिसका लाभ आने वाले दिनों में एकेटीयू के छात्रों को मिलेगा।

स्टार्टअप को मिलेगा माहौल

इस मौके पर प्लानिंग सचिव आलोक कुमार ने इनोवेशन हब के प्रदर्शनी को देखा। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं और उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

24 सौ करोड़ का हुआ एमओयू

बताया कि स्टार्टअप और इन्वेस्टमेंट के लिए सरकार ने 25 से ज्यादा नीतियां लाई है। जिससे प्रदेश में स्टार्टअप डिफेंस स्पेस मैन्युफैक्चरिंग वेयरहाउस इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग टूरिज्म टेक्सटाइल एमएसएमई आदि क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा।

समिट में 20 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक प्रतिनिधियों (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) की भागीदारी हो रही है।

‘अन्तर्राष्ट्रीय विकास सप्ताह’ के अन्तिम दिन विकसित भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, प्रोफ़ेसर बीएन मिश्रा, उप कुलसचिव डॉ आरके सिंह, डॉक्टर अनुज कुमार शर्मा, महीप सिंह, वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...