Breaking News

माउंट लिट्रा स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ आनंदोत्सव 2019

लखनऊ। माउंट लिट्रा जी स्कूल में वार्षिक समारोह आन्दोत्सव2019 का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने द्वारा समृद्ध संस्कृति और विरासत की प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा शानदार नृत्य, सांस्कृतिक नाटकीय और साहित्यिक प्रस्तुतियां शामिल थी।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजिद रहे डा. बृजेश पाठक कैबिनेट मंत्री (विधायी न्याय और ग्रामीण सेवा) एंव उनकी पत्नि नमृता पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डा. एलपी मिश्रा (वरिष्ठ वकील अवध बार एसोसिएशन) गेस्ट आफ आनर थे। स्कूल की निर्देशिका प्रतिभा त्रिपाठी का भाषण काफी प्रेरणादायक रहा।

कार्यक्रम में नर्सरी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने खूब तालियां बटोरी। सीनियर वर्ग द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य फ्यूजन और सालसा को सभी ने खूब पसंद किया। बच्चों द्वारा मंचित नाटक “बेटी बचाओं-बेटी बढाओं एंव न काटो मुझे” ने लोगों को सोचने ने लिए मजबूर कर दिया।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के कार्यक्रमों का शुभारंभ

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन (Faculty of Yoga and Alternative ...