रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चरों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। सोमवार को 20 से अधिक घोड़ा-खच्चरों पर राशन व अन्य जरूरी सामग्री धाम पहुंचाई गई है। अब जल्द ही पैदल मार्ग से यात्रा शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
दरअसल, बीते 31 जुलाई को बादल फटने से पैदल मार्ग पर आई आपदा के बाद से गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए घोड़ा-खच्चरों का संचालन बंद पड़ा हुआ था। जिससे धाम में राशन समेत अन्य जरूरी सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही थी।
सोमवार को गौरीकुंड से घोड़ा-खच्चरों के जरिये राशन, सब्जी सहित अन्य जरूरी सामग्री केदारनाथ भेजी गई। सुबह 5 बजे रवाना हुए घोड़ा-खच्चर दोपहर तक धाम पहुंच गए थे। पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चरों का संचालन होने के बाद अब पुनर्निर्माण कार्यों की सामग्री भी धाम पहुंचाई जा सकेगी। जिससे कार्य फिर से गति पकड़ सकेंगे।