- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, May 29, 2022
वाराणसी : लक्ष्मी नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एण्ड हास्पिटल काजीसराय हरहुआ में प्रबन्धक डाक्टर अशोक राय के संग सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली मनोज तिवारी ने नर्सिंग कर रही एनएम और जेनएम के फाइनल ईयर के छात्राओं को टैब का किया वितरण। सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताए की नर्सिंग की छात्राओं का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है क्यूंकि नर्सिंग एक बहुत बड़ा फ्यूचर है तो निश्चित रूप से लोगो को आकर्षण करना है की नर्सिंग करके छात्राएं अपना भविष्य बनाकर आगे बढ़ सकती है जिसके लिये डाक्टर अशोक राय का धन्यवाद।
छात्राओं को टैब वितरण के दौरान उन्हें अच्छे से मन लगाकर पढ़ने की दी सलाह बताया की बीते दो वर्ष पूर्व जब लोगो को एक बीमारी के कारण हास्पिटल जाना पड़ा था उस समय नर्सिंग छात्राओं ने अपनी मेहनत से मरीजों का ख्याल रखा और वह स्वस्थ्य होकर अपने अपने घर जा पाए थे नर्सिंग की छात्राएं यह सब सुनकर खुश हो उठी और धन्यवाद दिया।
टैब वितरण के दौरान सांसद मनोज तिवारी के संग डाक्टर अशोक राय, डाक्टर अमर अनुपम पाण्डेय, एडवोकेट अतुल सिंह, शैलेश राय, अशोक कुमार सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – जमील अख्तर