Breaking News

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न

वाराणसी : मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का अधिवेशन व चुनाव उद्यान विभाग परिसर में जिलाध्यक्ष गीता उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ अधिवेशन का संचालन जिला मंत्री वीना सिंह ने किया। अधिवेशन में उपस्थित बेसिक हेल्थ वर्कर (महिला) व सुपरवाइजर (महिला) ने कहा कि महिलाओं को ए सी पी का लाभ स्वीकृत होने के बावजूद वेतन में नहीं लगाया जा रहा है, समय से वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है, कबीर चौरा महिला अस्पताल में कार्यरत महिला बेसिक हेल्थ वर्कर का स्थानांतरण के फलस्वरुप उनके सेवा सम्बन्धी रिकार्डो का स्थानांतरण काशी विद्यापीठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से नहीं किया गया, चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रहने वाली महिला कर्मचारियों का मनमाने तरीके से पुराना बिजली बिल वेतन से काटा जा रहा है, 1986 से 1991 तक प्रशिक्षित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिनकी नियुक्ति 1998 हुई है कि सूचना महानिदेशालय में अभी तक भेजी गई आदि मांगों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जिला मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग की गई।

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न

अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि आपकी मांगों को मुख्य चिकित्साधिकारी डा संदीप चौधरी से मांगों पर पूर्व में हुई वार्ता के क्रम में पुनः वार्ता करके समस्या का समाधान कराया जाएगा।

अधिवेशन के उपरान्त नियुक्त चुनाव अधिकारी शशिकान्त श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्याम राज यादव जिला मंत्री, सुधांशु कुमार सिंह सम्प्रेक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा चुनाव सम्पन्न कराया गया चुनाव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशी विद्यापीठ, सेवापुरी,आराजी लाईन, हरहुआ, पिण्ड्रा, बड़ागांव, चिरई गांव, चोलापुर, कबीर चौरा महिला अस्पताल, चौकाघाट महिला अस्पताल में कार्यरत बेसिक हेल्थ वर्कर, सुपरवाइजर महिला कर्मचारियों ने भाग लिया।जिसमें गीता उपाध्याय (अध्यक्ष), विजय लक्ष्मी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), वीना सिंह (मंत्री), शशिकला (सम्प्रेक्षक) निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई |

इस अवसर पर शैल कुमारी, शकुंतला देवी,ऊषा सिंह,मैना पाठक,साहिदा बेगम,रीना देवी,नीतू भारद्वाज, बिन्दु जायसवाल, दुर्गा देवी, प्रीति सिंह,सरोज पांडेय, भगवती देवी, सुषमा बाला, माधुरी दूबे,सोना देवी, मधुलिका पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – जमील अख्तर 

About reporter

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...