Breaking News

मम्मी

किटी पार्टी जमी हुई थी। अचानक बच्चों की कहानियां कहने की बात चली तो मिसेज रावत ने कहा, “भई कहानी वहानी तो हमें आती नहीं, फिर घर में दादा-दादी किस लिए हैं। इन लोगों से कुछ तो कराना ही चाहिए।” यह सुन कर सभी महिलाएं हंस पड़ीं। तभी पीछे से किसी ने कहा, “कितनी आउटडेटेड बात है यह।

आज के जमाने में भी कहीं कहानी कही जाती है।” ज्यादातर महिलाओं के अनुसार यह बेकार का काम था। इतने में शहर के जाने-माने और संपन्न घर की बहू सुस्मिता ने कहा, साॅरी! पर एक मदर के रूप में हमें यह काम करना ही चाहिए।

मां-बाप को बच्चे से प्यार करना चाहिए उसके रिजल्ट से नहीं

यह बात सुस्मिता ने कही थी, इसलिए सभी उसकी बात को ध्यान सु सुनने लगीं। सुस्मिता ने आईपैड निकाल कर एक समाचार दिखाते हुए कहा, “पूरी दुनिया में एक नया ट्रेंड चल रहा है। मदर रोजाना रात को अपने छोटे बच्चों को एक कहानी सुनाती है, वह भी अपनी मातृभाषा में।साइकोलाॅजिस्ट का कहना है कि बच्चों के साथ इस तरह समय बिताने से आपकी बांडिंग बढ़ती है।”

थोड़ी देर पहले बोरिंग लगने वाली एक्टिविटी करने के लिए सभी तैयार हो गईं। श्रुति पहले से ही सुस्मिता से अभिभूत थी। घर जाते हुए रास्ते में ही उसने तय कर लिया था कि आज रात को वह बेटे ऋतुल को कहानी सुनाएगी। डिनर के बाद वह वह बेटे ऋतुल के बेडरूम में पहुंची।

इस तरह अचानक रात को कमरे में मम्मी को देख कर ऋतुल हैरान रह गया। आते ही श्रुति ने कहा कि आज वह उसे एक कहानी सुनाएगी। ऋतुल यह सुन कर खुश हो गया कि बचपन से ही रोने पर उसे चुप कराने के लिए मोबाइल पकड़ाने वाली मम्मी आज उसे कहानी सुनाने आई है।

प्रयागराज में लड़कियां बनीं ‘डॉन’, जानकर चौक जाएंगे आप

एक बड़े फॉरेस्ट में एक टेरापीन एंड एक रैबिट बनी रहता था। आगे की कहानी याद नहीं आई तो बात बदल दी कि एक ब्लैक कलर के रेवन को एक वेसल मिला। फिर…फिर उस वेसल में उसका फेस दिखाई दिया और फिर श्रुति यह बात भी भूल गई।

थोड़ी देर में शेर की कहानी में गधा आ गया और सियार की जगह हिरन को अंगूर खट्टे लगे। श्रुति को खुद पर दया और गुस्सा दोनों आया। पर हां, देर तक मोबाइल में सिर खपाने वाला ऋतुल उस रात अपनी मम्मी की गोद में सालों बाद गहरी नींद सो गया था।

      वीरेंद्र बहादुर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

बलिदान दिवस पर विशेष : स्मरण गांधीवादी क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी का, जिनके लिए कौमी एकता थी सर्वोपरि

भारत (India) के स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) में अनेक विभूतियों ने अपना बलिदान दिया। उनके ...