Breaking News

गाजियाबाद के श्मशान घाट में पसरा मातम, छत गिरने से 16 लोगों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 

तस्वीरों में कई लोग लेंटर के नीचे दबे हुए दिख रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।बता दें कि आज सुबह से दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है।ये श्मशान घाट मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखरानी/ बम्बा रोड में स्थित है। मुरादनगर स्थित श्मशान घाट पर कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे।

बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया। इसमें कई लोग मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

About Ankit Singh

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...