Breaking News

Munna Bajrangi : कुख्यात डॉन की जेल में हत्या, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ADG जेल चंद्र प्रकाश ने बताया कि हत्यारोपी सुनील राठी से पूछताछ चल रही है। सुबह सुनील राठी और मुन्ना बजरंगी (Munna Bajrangi) के बीच कुछ कहा सुनी हुई थी। एक से अधिक गोलियां चलाई गई है और फिलहाल गटर में हत्या में प्रयुक्त असलहे को तालाश किया जा रहा है, अन्य कई जानकारियां जुटाई जा रही है।

जेल में हथियार कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल प्रथम दृष्टया लापरवाही के आरोप में जेलर उदय प्रताप,शिवा जी यादव डिप्टी जेलर, हेड वार्डन रजिंदर सिंह और वार्डेन माधव कुमार सस्पेंड को सस्पेंड कर दिया गया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

BLF Awards 2025 : शॉर्टलिस्ट हुईं किताबें, 23 फरवरी को दिल्ली में होगी घोषणा

वाराणसी। बनारस लिट फेस्ट (Banaras Lit Fest) ने अवार्ड्स के लिए हिंदी और अंग्रेजी में ...