Breaking News

‘बारिश की चलते मेरे पैर कीचड़ में…’, कांग्रेस कार्यकर्ता ने नाना पटोले के पैर धोए; वीडियो वायरल

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता उनके पैर धोते नजर आ रहे हैं।

'बारिश की चलते मेरे पैर कीचड़ में...', कांग्रेस कार्यकर्ता ने नाना पटोले के पैर धोए; वीडियो वायरल

नाना पटोले ने कहा, मैं कल अकोला जिले में था। महारष्ट्र में आषाढ़ी एकादशी पंढरपुर यात्रा का आयोजन किया जाता है। गजानन महाराज संस्थान की पालकी शेरांव से वाडेगांव ले जाई गई। मैं दर्शन करने के लिए गया था।

बारिश की वजह से कीचड़ था। हमारी पार्टी का एक कार्यकर्ता आया और (मेरे पैरों पर) पानी डाले लगा और उसने मेरे पैर धोए। उन्होंने कहा, भाजपा ने इसे इतना बड़ा मुद्दा बना दिया है। पटोले ने कहा, वे (भाजपा) ‘हर घर में नल, हर घर में जल’ की बात करते थे। अगर यह (नल) वहां होता तो मैं जाकर खुद पानी से अपने पैर धोता।

About News Desk (P)

Check Also

आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगी विकल्प चुनने की खुली छूट

लखनऊ। प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से योग्य बनाने के लिए योगी सरकार ने ...