Breaking News

Nail Art: फैशन का नया ट्रेंड

लखनऊ। सरल केयर लॉक डाउन डेली एक्टिविटी में “नेल आर्ट” के साथ लोगों ने अपनी फोटो भेजी। सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि “नेल आर्ट बड़ी तेजी से सभी को बहुत पसंद आ रहा है। नेल आर्ट ही नही नेल एक्सटेंशन भी लोग करा रहे है। इस तरह की एक्टिविटी से लोगो को अपना फैशन ट्रेंड दिखाने का मौका मिलता है।”

सरल केयर फाउंडेशन 22 मार्च 2020 से लगतार लोक डाउन को सफल बनाने और लोगों को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज कर रहा है। जिसमें शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है।

सरल केयर ऑन लाइन एक्टिविटी का विषय “नेल आर्ट” था। रश्मि मेहरोत्रा, सुनीता राय, सपना रावत, आकांक्षा गगन सिंह, रितु वर्मा, बीना वर्मा, पर्निका श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, शैली द्विवेदी, स्वरा त्रिपाठी, काव्यंजली सिंह चौहान, पारुल कपूर, रेनू अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, सरुपा तिवारी, अमिता अवस्थी, पुनीता भटनागर, गहना पंत, मधु सुभाष, ऋषिभा सिंह, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, आरती पाल, मधु कीर्ति, रागिनी दीक्षित, रुचि जैन, आभा शर्मा, सुरभि तिवारी, रंजीता स्वरूप, रितु गौर, नीरजा शुक्ला, रितु गुप्ता, अनिता सिंह, राखी लखन, मनमीत कोर, अमिता सिंह, दीप्ति जेटली, सुधा चौधरी, अनुपम बाछिल, डॉक्टर श्वेता भरद्वाज, आकांक्षा शुक्ला, आयूषी वर्मा, मायरा, रेहाना परवीन, रुचि रस्तोगी, संगीता सिंह, नूपर सिंह, युक्ता अवस्थी, दिशा वाजपई, श्रद्धा वाजपई, रीता सिंह पटेल, सुप्रिया सक्सेना, डॉक्टर स्नेहिल पांडेय, संचयिता, अंकिता रास्तोगी, खुशी रस्तोगी, आदिविका रस्तोगी, अनिका रास्तोगी, साधना सिंह और धानवी रस्तोगी जैसे प्रमुख लोग शामिल थे।

About Samar Saleel

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...