Breaking News

नैंसी पेलोसी की यात्रा से आक्रामक हुआ चीन, ताइवान की घेराबंदी के लिए युद्धभ्यास किया शुरू

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से भड़का चीन, आक्रामक होता जा रहा है।उसने ताइवान की घेराबंदी के लिए युद्धभ्यास शुरू किया।अमेरिका पर भड़के चीन ने अब यूरोपियन यूनियन के देशों पर भी भड़ास निकाली है।
चीन ने ताइवान की यात्रा करने पर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी पर शुक्रवार को पाबंदी लगा दी। पेलोसी ने चीन की धमकियों की परवाह किए बगैर गत शनिवार को ताइवान का एक दिनी दौरा किया था। इससे चीन बुरी तरह बौखला गया है।दशकों बाद ताइवान और चीन के बीच इस कदर तनाव देखने को मिला है। यही नहीं चीन की आक्रामकता का असर जापान तक देखने को मिल रहा है।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शुक्रवार को कहा कि ताइवान की ओर लक्षित चीन का सैन्य अभ्यास एक ”गंभीर समस्या” के दिखाता है, जिससे क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरा है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि चीन ने उसके काफी करीब तक सैन्य जहाजों को भेजा है। बफर जोन को पार करने की कोशिश भी चीनी जहाजों की ओर से की गई है।

 

About News Room lko

Check Also

दुनिया के साथ आगे बढ़ना चाहता है भारत: जयशंकर

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने रविवार ...