Breaking News

जल्द ही बदला सा दिखेगा Rail coach , जानें क्या है ये नया बदलाव

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जल्द ही भारतीय रेल के तरफ से एक नया बदलाव देखने को मिल सकता है। ये बदलाव Rail coach रेल कोच को लेकर किये गए हैं। आने वाले समय में शायद आपको ब्लू कलर वाले रेल कोच देखने को न मिले।

जल्द ही बदल जायेंगे Rail coach के रंग

भारतीय रेल के मुताबिक जल्द ही गहरे नीले रंग वाले Rail coach की जगह आप नए रंग वाले डिब्बे में सफर करेंगे। दरअसल भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को री-पेंट करने का प्लान तैयार कर लिया है। रेलवे की तरफ से कुछ ट्रेनों जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और तेजस, गतिमान और हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का कलर जल्द ही बदल जाएगा।

90 के दशक में हुआ था रंग में बदलाव

भारतीय रेलवे की तरफ से डार्क ब्लू रंग में रंगे कोच पर गहरा पीला और ब्राउन कलर का पेंट किया जाएगा। इससे पहले रेलवे ने 90 के दशक में ट्रेन के कोच के कलर में बदलाव किया था। उस समय ब्रिक रेड कलर को डार्क ब्लू कलर से रिप्लेस किया गया था।

  • कोच के पेंट में बदलाव को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मंजूरी मिल गई है।
  • नए कलर में रंगने वाली पहली ट्रेन दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस होगी।
  • 16 कोच वाली इस ट्रेन के कोच को नई थीम के अनुसार पेंट किया जा रहा है।
  • आम लोगों को यह जून के अंत तक देखने को मिलेगी।
  • करीब 30 हजार कोच को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी में री-पेंट किया जाएगा।
  • रेलवे ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन से मॉडर्न कोच का डिजाइन तैयार कराया है।
  • पुरानी ट्रेनों के कोच में कई बदलाव किए जा रहे हैं। इस बदलाव में टॉयलेट की जगह अब कोच में बॉयो-टॉयलेट तथा हर बर्थ पर मोबाइल चार्जिंग और रीडिंग लाइट की सुविधा दी जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...