Breaking News

‘हमें 2047 तक आत्मनिर्भर बनने के लिए…’, विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन पर बोले नौसेना प्रमुख हरि कुमार

नाइब डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने बताया कि यह बहुत ही कम समय में बनाई गई एक महत्वपूर्ण क्षमता है। आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप देश में रक्षा उपकरण बनाना चाहते हैं तो आपको उपकरण चाहिए, मशीनें चाहिए। यह एक स्वचालित प्रक्रिया है। यह जाहाजों, एयरफ्रेम, पनडुब्बियों पर हथियार प्रणालियों और टॉरपिडो ट्यूब में हथियार ग्रेड उपकरण बनाने की क्षमता में पर्याप्त अंतर लाएगा। हम अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से वादा किया है कि हम 2047 तक आत्मनिर्भर बन जाएंगे। इसके लिए हमें उद्योग जगत की मदद की जरूरत है।’

नाइब डिफेंस और एयरस्पेस लिमिटेड के विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर इस तरह के संयंत्र का उद्घाटन काफी अच्छा है। इससे हमारे देश की हथियार बनाने की क्षमता आत्मनिर्भरता के देश के नजरिए के साथ आगे बढ़ेगी। भारतीय नौसेना आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है।’

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की जो बात की थी, वह अब नजर आ रहा है। आज महाराष्ट्र में MSME का डिफेंस एक्सपो हो रहा है वह नई पीढ़ी को दिखाया जाएगा। हमने आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत सभी चीज़ों को भारतीय पद्धति में डाला है। जिस HAL की पुरानी सरकार के समय दुर्गति हो गई थी आज वह उभर रहा है।

About News Desk (P)

Check Also

9.4 करोड़ को खसरे के टीकों से मिली सुरक्षा, WHO ने कहा- टीके इतिहास के सबसे शक्तिशाली आविष्कार

टीकाकरण से 50 वर्षों में दुनिया भर में करीब 15.4 करोड़ लोगों की जान बचाई ...