Breaking News

Navyug Kanya Mahavidyalaya: NSS special camp के तृतीय दिवस का आयोजन

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का आयोजन राम लीला मैदान, ऐशबाग (Ram Leela Maidan, Aishbagh) में हुआ। विशेष शिविर के लिए इस वर्ष की थीम ‘यूथ फॉर माय भारत एंड यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी’ (Youth for My India and Youth for Digital Literacy) है। प्रथम सत्र का प्रारंभ शिविर स्थल की साफ सफाई तथा लक्ष्य गीत गायन के साथ हुआ। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा मलिन बस्ती का भ्रमण और रैली निकालकर लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग बंद करने (Stopping the Use of Polythene) के प्रति जागरूक किया गया।

इस सत्र में मंजू प्रकाश पिडीलाइट द्वारा छात्राओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्राओं को पिछवई, लिप्पन तथा गणेश म्यूरल आर्ट के विषय में विस्तृत जानकारी तथा प्रशिक्षण भी दिया गया। छात्राओं ने सिखाई गई कलाओं का प्रयोग करके रंग बिरंगी सुंदर कलाकृतियां बनाईं।

भोजनावकाश के पश्चात द्वितीय सत्र का आरंभ हुआ। इस सत्र में छात्राओं के लिए यातायात सुरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में रघुराज सिंह, सब इंस्पेक्टर, ट्रैफिक, सुमित मिश्रा, सेफ्टी मैनेजर ट्रैफिक पार्क एवं संदीप यादव, कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा पौध भेंट करके किया गया।

इस कार्यशाला में छात्राओं को यातायात सुरक्षा के विभिन्न नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। तथा छात्राओं को यातायात के सभी नियमों का पालन करने और परिवार तथा आस-पड़ोस के लोगों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। छात्राओं को यह भी बताया गया की कागजी ड्राइविंग लाइसेंस को बायोमेट्रिक कार्ड में परिवर्तित करवाना आवश्यक है।

विशेष शिविर में छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के तरीके की भी जानकारी दी गई। छात्राओं को लखनऊ ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9454495155 तथा ईमेल आईडी के विषय में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि कोई सामान ऑटो में छूट जाने पर अथवा यातायात के दौरान किसी प्रकार की असहज स्थिति उत्पन्न होने पर इस नंबर अथवा मेल आईडी पर तुरंत सूचना देनी चाहिए। छात्राओं को 112 तथा 1090 नंबरों के विषय में भी बताया गया।

TMU Intercollegiate-2025: कड़े संघर्ष में टीएमयू एग्रीकल्चर कॉलेज की गर्ल्स कबड्डी चैंपियन

सप्तदिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का समापन वंदे मातरम् के गायन के साथ हुआ। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऐश्वर्या सिंह, डॉ श्वेता उपाध्याय धर, डॉ मनीषा बड़ौनिया एवं डॉ चंदन मौर्या उपस्थित रहीं।

About reporter

Check Also

Lucknow University: वाणिज्य विभाग में होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) में शुक्रवार को होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ ...