Breaking News

Lucknow University: तीन दिवसीय साइकिल यात्रा का आयोजन 24 मई से 26 मई तक, छात्र एवं समाज ऐतिहासिक स्थलों से होंगे रुबरु

लखनऊ। राज्यपाल एवं कुलाधिपति के निर्देशों के क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय साइकिल यात्रा (Three-day Cycle Yatra) का आयोजन आगामी 24 मई से 26 मई तक किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लखनऊ और इसके आस-पास के ऐतिहासिक स्थलों (Historical Places) से छात्रों एवं समाज को अवगत कराना है। इस यात्रा का शुभारम्भ कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो आलोक कुमार राय (VC Pro Alok Kumar Rai) द्वारा किया जाएगा। साईकिल यात्रा का आदर्श वाक्य ‘एक देश नेक देश-प्रगति पथ पर हमारा देश’ (Ek Desh Nek Desh-Pragati Path Par Hamara Desh) है।

यह साइकिल यात्रा लखनऊ के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों पर रुकते हुए लगभग 160 किलामीटर की दूरी तय करेगी। विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये हुए गांवों में होकर निकलेगी। रास्ते में ग्राम प्रधानो एवं अन्य समाज के विशिष्ठ सदस्यों से भी संवाद स्थापित करेगी और साथ में नुक्कड़ नाटक एवं विशिष्ठ वक्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय विषयों पर उद्बोधन भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

यह यात्रा आगामी 24 मार्च को प्रातः 08:00 बजे विवेकानन्द द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ से प्रारम्भ होकर परिवर्तन चौक, रेजीडेंसी एवं बड़ा ईमामबाड़ा, शिया पीजी कॉलेज होते हुए ऎतिहासिक स्थल बख्शी का तालाब का भ्रमण करते हुए सीबी गुप्ता महाविद्यालय में पहुंचेगी। तत्पश्चात लवि द्वारा गोद लिये गये गांवों का भ्रगण करते हुए ऐतिहासिक मां चन्द्रिका देवी मन्दिर में भ्रमण एवं रात्रि विश्राम करेगी।

25 मई को यह यात्रा मां चन्द्रिका देवी मन्दिर से प्रातः 08:00 बजे प्रारम्भ होकर माल रोड पर पड़ने वाले गांवों का भ्रमण करते हुए आदर्श सत्येन्द्र महाविद्यालय में पहुंचेगी, जहां पर जागरूकता परक लेक्चर का आयोजन होगा। तत्पश्चात रहीमाबाद गांव का भ्रमण करते हुए कुंवर आसिफ अली कॉलेज में पहुंच कर रात्रि में विश्राम करेगी।

Navyug Kanya Mahavidyalaya: NSS special camp के तृतीय दिवस का आयोजन

26 मई तृतीय दिवस में यह यात्रा कुंवर आसिफ अली कॉलेज से प्रातः 08.00 बजे प्रारम्भ होगी। तत्पश्चात रहीमाबाद एवं काकोरी ट्रेन ऐक्शन प्लॉन स्थल का भ्रमण करते हुए काकोरी गांव के प्रधान से चर्चा करते हुए जागरूकता परक लेक्चर, डिबेट एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा इसके पश्चात भालचन्द्र ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट होते हुए आईआईएम रोड काकोरी स्मारक स्थल, लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर, कुड़िया घाट, पक्का पुल, का भ्रमण करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय गेट न 2 गौरव स्थल पर पहुंच कर इस यात्रा का समापन होगा।

About reporter

Check Also

Lucknow University: वाणिज्य विभाग में होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) में शुक्रवार को होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ ...