Breaking News

पुनीत सागर अभियान के झाडू ले एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली, अरिन्द नदी के तट पर की सफाई

बिधूना। कस्बा के विद्यालय श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज के एनसीसी छात्रों ने मंगलवार को हांथो में झाडू व डस्टबिन लेकर कस्बा में रैली निकाली। जिसके बाद अरिन्द नदी के तट पर पहुंचकर पुनीत सागर अभियान के तहत प्लास्टिक व अन्य कचरा की सफाई की।

पुनीत सागर अभियान के तहत मंगलवार को श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर काॅलेज बिधूना के 4यूपी बीएन एनसीसी के एएनओ गौरव कुमार गुप्ता के निर्देशन में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने हाथों में झाड़ू व डस्टबिन लेकर पहले कस्बा में रैली निकाली। रैली विद्यालय से निकल कर भगत सिंह चैराहे, बेला बाईपास रोड, नदी तिराहे से होते हुए अरिन्द नदी पर पहुंची। जिसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने अरिन्द नदी घाट, किनारों व घाट के समीप स्थित श्मशान घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव द्वारा एनसीसी कैडेट्स व वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया।

एएनओ गौरव कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) द्वारा नदियो, झीलों के तटों व सागर के किनारे के घाटों से प्लास्टिक और अन्य प्रकार के कचरे की सफाई हेतु राष्ट्रव्यापी पुनीत सागर अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि उक्त अभियान के अंर्तगत आज बिधूना में अरिन्द नदी के चट पर अभियान चलाया गया है। अभियान को सफल बनाने में शाहिद मंसूरी, अनुराग तिवारी, अमन दिवाकर, अंशुल, आयुष सिंह, जूली, रीनू, आराध्या व मानसी आदि एनसीसी कैडेट्स के अलावा विद्यालय के शिक्षक चन्द्र शेखर सिंह चौहान, धर्मेंद्र मिश्रा, राजेश कुमार व सूर्यभान आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...