कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान आम जनता को महंगाई का झटका लगा है. शुक्रवार कोपेट्रोल के दामों में 57 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. पिछले 6 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल के दाम 3.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 3.42 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं.
इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी की गई थी. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74 रुपये प्रति लीटर हो गया था और डीजल की कीमत भी बढ़कर 72.22 रुपये लीटर हो गई थी. शुक्रवार को हुई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 74.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 74.57 रुपये, 76.48 रुपये, 81.53 रुपये और 78.54 रुपये प्रति लीटर हो गई. डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 72.81 रुपये, 68.70 रुपये, 71.48 रुपये ओैर 71.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज में गुरूवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 3.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 40.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
वहीं न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज में अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 4.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39.05 डॉलर प्रति बैरल पर कोराबार चल रहा था.