लोक भारती ने आगामी 20 से 25 दिसंबर तक छह दिवसीय आवासीय शून्य लागत गौ आधारित प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण शिविर से पहले शनिवार को विकल्प आईएएस कोचिंग की अलीगंज व आशियाना एलडीए कॉलोनी स्थित शाखा और निगोहां में किसानों के साथ बैठक कर प्राकृतिक खेती की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक के आयोजन में शुरू से ही विषय विचारक व अभियान समन्वयक गोपाल उपाध्याय ने खर-पतवार और कीटनाशक के इस्तेमाल एवं बाजार नीतियों द्वारा खराब हो रही उपजाऊ ज़मीनों को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि शून्य लागत पर गौ आधारित खेती कर प्राकृतिक खेती को जहां बढ़ावा मिलेगा,वही स्वस्थ जीवन और सुख की समृद्धि भी होगी। गोपाल उपाध्याय ने बताया कि हाइब्रिड बीजों का इस्तेमाल से आज खेती नस्ट हो रही है। साथ ही सोने की चिड़िया कहलाने वाला भारत देश आज अपनी उपजाऊ ज़मीनों को खोकर कीटनाशकों के इस्तेमाल में लग गया है, जिससे खेती के साथ ही मानव जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि आज फिर से ज़रूरत है कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए,ताकि उज्ज्वल भविष्य तैयार किया जा सके। उन्होंने बताया कि किसी भी देश की खुशहाली उस देश की खेती पर निर्भर करती है। देश में गुडवत्ता पूर्ण खेती करने के लिए आवश्यक है कि उर्वरकों का इस्तेमाल बंद कर गौ आधारित प्राकृतिक खेती की।
बैठक में विकल्प आईएएस कोचिंग के छात्रों के साथ उनके अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त संगठन मंत्री बृजेन्द्र पल सिंह,कार्यक्रम समन्वयक महिष कुमार मिश्र,मीडिया प्रभारी नवीन सक्सेना,राम नरेश,राजेश समेत प्रचार-प्रसार प्रभारी शिखर त्रिपाठी व कई और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।