Breaking News

नगर निगम की लापरवाही ने ली मजदूर की जान, सीवर की खुदाई के दौरान हुआ हादसा

फिरोजाबाद में एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही ने एक सफाई कर्मचारी की जान ले ली। सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंस जाने से मजदूर की मौत हो गयी। मौके के पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है।


मामला जनपद के थाना दक्षिण अंतर्गत सुहाग नगर का है, जहां सीवर लाइन कि खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान मिट्टी की धाय भरभरा कर गिर गयी, जिसमे एक सफाई कर्मचारी मलबे में दब गया।उसकी मौके पर मौत हो गयी।

घटना की सूचना पर पुलिस ने आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी। घटना में नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने ससुर समेत नौ लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा, लगाए ये आरोप

बरेली:  बरेली की यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने अपने ससुर हरीश नायक पर एक और मुकदमा ...