Breaking News

इस वजह से लॉन्च होने से पहले ही लोगो की पहली पसंद बनी Renault Kwid

रेनॉ (Renault) की हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक क्विड (Kwid facelift) का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है लेकिन इस कार के लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ फोटोज़ सामने आईं हैं कुछ समय पहले भी इस कार की कुछ फोटोज़ सामने आईं थी पर उसमें गाड़ी के इंटिरियर का डिजाइन देखने को नहीं मिल पाया था लेकिन अब जो लेटेस्ट फोटोज़ जारी हुईं हैं उनमें आप इस कार का इंटिरियर देख सकते हैं

लुक एंड फील के मुद्दे में क्विड का फेसलिफ्ट मॉडल बिलकुल वैसा है, जैसा कुछ समय पहले चाइना में इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (City K-ZE) लॉन्च हुआ था कार पूरी तरह से नए अवतार में नजर आ रही है  पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव लग रही हैनयी रेनॉ क्विड

इंजन में क्या होगा नया

कहा जा रहा है कि नयी क्विड के इंजन में किसी तरह का परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा लेकिन इस इंजन में जो एक वस्तु नयी मिलेगी, वो है BS-VI कम्पलाइंट जिसका मतलब है नयी kwid bs-vi नॉर्म्स के साथ लॉन्च हो सकती क्विड में अभी आपको 54ps की क्षमता  72Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 800cc पेट्रोल इंजन  1.0-litre पेट्रोल इंजन मिलता है क्विड का 1.0-litre इंजन 68ps की क्षमता  91Nm का टॉर्क जनरेट करता है

ऐसा होगा इंटिरियर

कार का फ्रंट लुक पूरी तरह से नया नजर आ रहा है लेकिन इसका ओवरऑल डिजाइन पहले जैसा ही है कार का साइड प्रोफाइल अलग है  इसमें नए पहिये भी दिए गए हैं रियर में टेल लैंप्स सप्लीमेंट्री रिफ्लेक्टर्स के साथ ट्वीक किए गए हैं नयी क्विड में Triber का LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर  Apple CarPlay  Android Auto सपोर्ट करने वाला 8-inch का MediaNAV Evolution टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...