आज नए साल 2023 का पहला कारोबारी दिन है। ऐसे नए साल के दूसरे दिन अगर आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 501 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 270 प्रति किलो की दर से महंगी हुई।
भारतीय स्टेट बैंक दे रहा है 10 लाख तक का जमानत मुक्त ऋण, जाने क्यों दिया जा रहा है लोन
दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।
पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (30 December 2022) को सोना 54867 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 68092 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं शुक्रवार (23 December 2022) को सोना 54366 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 67822 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। जबकि इससे पहले के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (16 December 2022) को सोना 53998 रुपये और चांदी 646065 के स्तर पर बंद हुई थी।
पीएम के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन को मिल रही शानदार सफलता : स्वतंत्र देव
पिछले साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार (30 December 2022) को सोना (Gold Price Update) 216 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 54867 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 80 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 54651 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को एकबार फिर सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 252 रुपये महंगा होकर 68092 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 8 रुपये प्रति किलो की दर से गिरकर 67840 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 216 रुपया महंगा होकर 54867 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 215 महंगा सस्ता होकर 54647 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 198 रुपया महंगा होकर 50258 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 162 रुपया महंगा होकर 41150 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 126 रुपये महंगा होकर 31924 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 1333 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12888 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
जिम्मेदार नागरिक होने के लिए चरित्र शिक्षा की जरूरत
सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 14 जनवरी को मकर संक्राति के साथ ही वेडिंग सीजन में अभी काफी समय बचे हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि जल्द ही नए साल 2023 में सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर के पास या फिर पार पहुंच जाएगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो सके पाए।