Breaking News

दो दिन बाद आज जारी सोना और चांदी का नया रेट

पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना जहां सस्ता हुआ वहीं चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 293 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से सस्ता हुआ तो चांदी 509 प्रति किलो की दर से महंगी हुई। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से 3540 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18151 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है।

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 25 नवंबर को सोना 52660 रुपये प्रति 10 ग्राम तो #चांदी 61829 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं इससे पहले के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 18 नंवबर 2022 (शुक्रवार) को सोना 52953 रुपये और चांदी 61320 के स्तर पर बंद हुई थी।

दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 52660 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को #सोना 295 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 52713 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Price) की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। चांदी 437 रुपये की गिरावट के साथ 61829 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 566 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 62266 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 53 सस्ता होकर 52660 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 53 रुपया सस्ता होकर 52449 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 48 रुपया सस्ता होकर 48237 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 40 रुपया सस्ता होकर 39495 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 31 रुपये सस्ता होकर 30806 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3540 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18151 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

About News Room lko

Check Also

जानकीपुरम में 28 अप्रैल से श्री रामकथा अमृत महोत्सव

लखनऊ। श्री राम कथा आयोजन समिति (Shri Ram Katha Organizing Committee) के तत्वाधान में आगामी ...