फरवरी में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी के बाद विपक्ष के निशाने पर आई केंद्र सरकार ने संकेत दिया है कि आने वाले महीनों में इसकी कीमत में गिरावट हो सकती है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संकेत दिया कि आने वाले महीनों में घरेलू एलपीजी की कीमत में कमी आ सकती है। यानी रसोई गैस सस्ती हो सकती है।
प्रधान ने कहा कि यह बात सत्य नहीं है कि देश में घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि फरवरी महीने में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी के कारण घरेलू स्तर पर एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले महीनों में एलपीजी की कीमत में कमी आ सकती है।
इससे पहले 13 फरवरी को सरकार ने भी एक बयान जारी करके कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जनवरी 2020 में एलपीजी की कीमत 448 डॉलर मीट्रिक टन से बढ़कर 567 डॉलर मीट्रिक टन होने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।