Breaking News

श्री कृष्ण जन्माष्टमी तथा गणेश पूजन में प्रारम्भ न हो कोई नई परम्परा- जिलाधिकारी

• नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में स्थापित होगा कन्ट्रोल रूम, शिफ्टवार लगेगी ड्यूटी

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व स्थापना 26 अगस्त व विसर्जन 02 सितम्बर तथा श्री गणेश प्रतिमाओं की स्थापना 7 सितम्बर व विसर्जन 17 सितम्बर को सम्भावित है। इस दौरान जिले के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्तियां स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। झांकियां सजाई जाती है। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों को पूर्व से चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखते हुए समय से प्रभावी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी तथा गणेश पूजन में प्रारम्भ न हो कोई नई परम्परा- जिलाधिकारी

उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट तथा रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों व अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अपने काउंटर पार्ट अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर आवश्यक शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। संचारी रोगों के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उक्त पर्वों पर केवल परम्परागत कार्य ही किये जाये और कोई नयी परम्परा प्रारम्भ न हों। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, अयोध्या आवश्यकतानुसार अधीनस्थ की ड्यूटी लगाकर अवगत भी करायेगें।

भारत ने मलयेशिया को 2 लाख टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी, ये है कारण

समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट, जनपद अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुए सम्बन्धित पूजा समितियों के पदाधिकारियो, मुख्य धार्मिक स्थलों के पुजारियों व प्रबन्धकों एवं सम्बन्धितों व संभ्रांत नागरिकों के साथ शान्ति समितियों की बैठक सम्बन्धित पुलिस थाना व चौकी में ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं विवाद की स्थिति संज्ञान में आती हो तो उसको पूर्व से ही सुलझा लेगें।

मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या उक्त पर्वो के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अवसर पर पर्याप्त सचल चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस आदि की आवश्यक व्यवस्था कार्यक्रम स्थलों एवं विसर्जन घाटों पर सुनिश्चित करते हुए जनपद के अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था करायेगें। प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग, अयोध्या सड़कों व शोभायात्रा आदि मार्गों तथा विसर्जन घाटों व कार्यक्रम स्थलों के आस-पास पेड़ों की डालों की कटाई-छटाई की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करायेंगे।

नगर निगम अयोध्या एवं समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत व कैन्ट बोर्ड तथा पंचायत राज विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, चूना छिड़काव, प्रकाश, शुद्ध पेय जल, मोहल्लों में खराब रास्तों की मरम्मत आदि विभागीय कार्यों के साथ ही सभी पूजा स्थलों के पास प्रतिदिन साफ-सफाई की आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करायेंगे। मूर्तियों के विसर्जन स्थल पर अपने से सम्बन्धित स्थलों का पूर्व से निरीक्षण कराकर आवश्यक साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, पीए सिस्टम, जनरेटर आदि की आवश्यक विभागीय व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायेंगे।

UN के विशेष दूत को अफगानिस्तान में प्रवेश की नहीं मिली अनुमति, मानवाधिकार उल्लंघन का लगा था आरोप

समस्त अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि, अयोध्या, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, अयोध्या अपने से सम्बन्धित मोहल्लों, शोभायात्रा के मार्गो पर पड़ने वाली विभागीय सड़कों की आवश्यकतानुसार मरम्मत, पैचिंग समय से कराकर उसको समतल कराकर चलने योग्य बनवायेंगे। समस्त, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, जनपद अयोध्या विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खंभों को समय से ठीक कराने, मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था के साथ-साथ निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगें।

अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड, बाढ़ कार्य खण्ड, सरयू नहर खण्ड, अपने- अपने विभाग से सम्बन्धित उक्त पर्वो के अवसर पर सम्बन्धित समस्त विसर्जन घाटों व स्थलों की समस्त समुचित व्यवस्थाएं समय से कराना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त पर्वो के दृष्टिगत सम्बन्धितों से समन्वय व संवाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या में कन्ट्रोल रूम रहेगा जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है। इस कन्ट्रोल रूम में शिफ्टवार कार्मिकों की ड्यूटी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, अयोध्या द्वारा ससमय लगायी जायेगी!

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...