HMD ग्लोबल 8 अप्रैल को एक इवेंट को आयोजित करेगा. इस इवेंट में तीन नए Nokia स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं. ये इवेंट 8 अप्रैल को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा. माना जा रहा है कि इसमें Nokia X10, Nokia X20 5G और Nokia G10 को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि HMD Global ने फोन की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है. कंपनी ने इस इवेंट की जानकारी अपनी वेबसाइट के जरिए दी है.
कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जरिए इनविटेशन जारी किया है. इवेंट की शुरुआत 8 अप्रैल को 3PM GMT (8.30 PM IST) से की जाएगी.
NokiaPowerUser की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में Nokia की नई G-सीरीज और X-सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि Nokia की G-सीरीज में एक फोन Nokia G10 और X-सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Nokia X10 और Nokia X20 5G हो सकते हैं.
Nokia X10, Nokia X20 5G और Nokia G10 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
मिली जानकारी के मुताबिक, Nokia X20 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट, 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. ये ब्लू और सैंड दो कलर ऑप्शन में आ सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 349 यूरो (लगभग 30,000 रुपये) हो सकती है.
दूसरी तरफ Nokia X10 के बारे में बहुत कुछ सामने नहीं आया है. लेकिन कहा जा रहा है कि ये 6GB रैम और 32GB की स्टोरेज वैरिएंट के साथ आ सकता है. इसे व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 300 यूरो (लगभग 26,000 रुपये) हो सकती है.
वहीं, Nokia G10 की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके साथ कौन सा चिपसेट दिया जाएगा, उसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें 6.4-इंच की स्क्रीन दी जाएगी. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इससका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का होगा.