Breaking News

बैनामा करने के बाद नहीं दिया कब्जा, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

औरैया। थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम गुलरिहा निवासी एक महिला ने बुधवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया हैं। जिसमें उसने विपक्षी कर द्वारा प्लाट का बैनामा किये जाने के बाद कब्जा नहीं दिए जाने तथा उसी प्लाट को धोखाधड़ी कर दूसरे को बेच देने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाई है।

क्षेत्र के ग्राम गुलरिहा निवासी रूबी देवी पत्नी रघुवीर नाई ने बुधवार को एसपी अपर्णा गौतम को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने 21 सितंबर 2020 को तहसील बिधूना में जाकर एक किता प्लाट शिवपाल पुत्र सुक्खा से 1 लाख 80 हजार रुपए में खरीदा था। जिस पर विपक्षी नीति व नियत खराब होने के चलते अब कब्जा देने को तैयार नहीं है।

इसके अलावा वह झूठे केस में फंसा देने की भी धमकी दे रहा है। वह कहता है कि जबरन कब्जा करने पर वह बलात्कार एवं अन्य किसी झूठे केस में फंसा कर जेल पहुंचा देगा। वह उसका दिन का चैन व रात की नींद हराम किये हुए हैं। पीड़ित महिला का कहना है कि विपक्षी की पत्नी ने गांँव के ही 2 लोगों को झूठे मामले में जेल पहुंचा दिया है। विपक्षी झगड़ालू , बेईमान एवं नियत का खोटा व्यक्ति है। पीड़िता विपक्षी से झगड़ा नहीं बल्कि न्याय चाहती है। वह अपने प्लाट पर कब्जा चाहती है, जो न्यायोचित है। थाना इंचार्ज ने उसे थाने बुलाया कि अपनी बात कहो आकर।

जिस पर वह परिवार समेत थाने पहुंची जहां पर थानाध्यक्ष ने उसके पति को ही अंदर बैठा लिया। उसने इस आशय के थाने में कई प्रार्थना पत्र दिए , लेकिन कोई भी जांच के लिए नहीं पहुंचा। विपक्षी दबंगई और गुंडई के बल पर उस पर दबाव बना रहा है। विपक्षी ने उसके द्वारा खरीदी गये प्लाट का पुनः बैनामा केसरवानी पत्नी शिवनाथ गुप्ता को कर दिया है। पीड़ित महिला ने न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

नूरी जामा मस्जिद पर कार्रवाई, जेसीबी से तोड़ा गया एक हिस्सा, 300 मीटर की दुकानें बंद…भारी फोर्स तैनात

फतेहपुर जिले में ललौली कस्बे की नूरी जामा मस्जिद के एक हिस्से को प्रशासन जेसीबी की ...