Breaking News

आज नाश्ते में बनाए साबूदाना वड़ा, देखे इसकी विधि

आवश्यक सामग्री
साबूदाना(Sago): 1 कप (200 ग्राम )
उबले हुए आलू(Boiled potato): 2
भुना हुआ मूंगफली पाउडर(rosted and crusted peanuts): 1/2 कप
अदरक लहसुन पेस्ट(Ginger Garlic pest): 1 चम्मच
जीरा पाउडर(Cumin powder): 1 चामच


हरी मिर्च(Green chilli): 2
धनिया पत्ता(Coriander Leaf): 1/2 कप
नमक(Salt): 1/2 चम्मच (स्वाद अनुशार)
निम्बू रस(Lemon Juie): 1/2 चम्मच
तेल(Oil): तलने के लिए
बनाने की विधि
1.सबसे पहले साबूदाने को पानी में डालकर तीन घंटे के लिए फूलने के लिए छोड़ दे |
2. अब उसे छान ले और उसमे उबले हुए आलू को स्मैश करके डाल दे, और भुने हुए मूंगफली के पाउडर को भी डाल दे |
3. फिर उसमे अदरक लहसुन पेस्ट, जीरा पाउडर, हरी मिर्च, धनिया पता, स्वाद अनुशार नामक और नींबू का रस डाल दे |
4. फिर उसे अच्छे से मिलाये |
5. और उसका एक लोई बना कर तैयार करे |
6. गैस पे तेल गरम होने के लिए रख दे फिर उसमे साबूदाने की लोई से छोटी छोटी टिक्की बना कर तेल में डाल दे |
7. और उसे मध्यम आंच पे तले |
8. जब टिक्की पाक जाए और भूरी हो जाए तो उसे टिस्सु पेपर पे निकाल ले |और हमारी साबूदाना वड़ा बनकर तैयार हो गयी |

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...