Breaking News

छत्तीसगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, 26 यात्रियों की हालत गंभीर

त्तीसगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई। वहीं कुल 26 यात्री इस हादसे में घायल हो गए। दरअसल, रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक यात्री बस कंट्रोल खोने से पलट गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, बुधवार सुबह साढ़े सात बजे के आसपास लैलूंगा से रायगढ़ जा रही एक निजी यात्री बस चारभांठा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो पुरुष यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो बच्चों व 10 महिलाओं सहित 26 यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र के चारभांठा मोड़ के पास हुआ, जिससे दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...