Breaking News

अब मिलेगा ज्यादा रिटर्न, सितंबर में आएगा नया साइकल फंड; युवाओं के लिए बन रहा है आकर्षक

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) नई पेंशन व्यवस्था को युवाओं में आकर्षक बनाने जा रहा है। इसके लिए वह सितंबर में न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकल फंड पेश करेगा। इसके तहत अंशधारक की उम्र 45 साल होने पर इक्विटी में निवेश घटाया जाएगा। अभी 35 साल की उम्र से ही निवेश घटाया जाता है।

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन दीपक मोहंती के मुताबिक, अंशधारकों को अब और 10 साल तक इक्विटी में ज्यादा निवेश करने का अवसर मिलेगा। इससे रिटायरमेंट तक वे एक अच्छा खासा फंड बना सकेंगे। साथ ही, जोखिम और रिटर्न में लंबे समय तक संतुलन बनाने में मदद मिलेगी। इस समय पीएफआरडीए के पास तीन लाइफ साइकल फंड हैं। लाइफ साइकल फंड ग्राहकों को निवेश का विकल्प प्रदान करता है। इसमें इक्विटी और डेट का आवंटन ग्राहक के चुने गए विकल्प पर निर्भर करता है।

About News Desk (P)

Check Also

वित्तीय प्रणाली में लचीलापन, बैंकों का कुल एनपीए कई साल के निचले स्तर 2.8% पर आया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था और ...