Breaking News

एमएसएमई के डिजिटल कायाकल्प में तेजी लाने के लिये एनएसआईसी और एयरटेल ने की भागीदारी

लखनऊ। भारत के प्रमुख कम्यूमनिकेशंस सॉल्यूशंस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (एयरटेल) ने नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (एनएसआईसी) के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी के माध्यम से भारत में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के डिजिटल कायाकल्प में तेजी लाने के लिये पहल की जाएंगी। एनएसआईसी भारत सरकार का एक उद्यम है, जिसका मिशन है ‘‘विपणन, प्रौद्योगिकी, वित्त एवं अन्य सेवाओं समेत एकीकृत सहयोग सेवाएं प्रदान कर एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा और सहयोग देना।”

एयरटेल ने एयरटेल के कनेक्टिविटी, कॉन्फ्रेंसिंग, क्लाउड, सिक्योरिटी और गो-टू-मार्केट सॉल्यूशंस तक लाखों छोटे और मझोले व्यवसायों की पहुँच को आसान बनाने के लिये एनएसआईसी के साथ भागीदारी की घोषणा की है। एनएसआईसी के साथ यह भागीदारी इस महत्वपूर्ण सेक्टर के डिजिटल कायाकल्प को सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की कुंजी के रूप में देखती है। इसके लिये एमएसएमई द्वारा व्यवसाय करने के डिजिटल तरीकों को तेजी से अपनाया जाना है।

एमएसएमई के लिये एयरटेल के सॉल्यूशंस में शामिल

1. एयरटेल कनेक्टिविटीः इंटरनेट, सिक्योर इंटरनेट, डेडिकेटेड इंटरनेट, मैनेज्ड वाईफाई, वीपीएन, डायरेक्टर वीपीएन, इंटेलिजेंट वीपीएन
2. एयरटेल लैण्डलाइनः पीआरआई ओैर टोल-फ्री कॉलिंग सॉल्यूशंस
3. एयरटेल मोबाइलः बंडल्ड जी-सूट के साथ कॉर्पोरेट मोबाइल प्लांस
4. एयरटेल कॉन्फ्रेंसिंगः एयरटेल ब्लूजींस के साथ सिक्योर, आसान और बाधारहित मीटिंग्स
5. एयरटेल क्लाउडः प्राइवेट, पब्लिक और एज क्लाउड सॉल्यूशंस
6. एयरटेल सिक्योरः व्यवसायों के लिये इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सॉल्यूशंस
7. एयरटेल आईओटीः व्यवसायों को ज्यादा स्मार्ट बनाने के लिये आईओटी की ताकत का इस्तेमाल
8. एयरटेल आईक्यूः ग्राहकों के साथ जुड़ाव को बेहतर बनाने के लिये क्लाउड कम्युनिकेशन सूट

इनकी पेशकश एयरटेल के भरोसेमंद सहयोग के साथ की जाएगी, जो उद्योग में अग्रणी सर्विस अपटाइम के माध्यम से उच्च ग्राहक संतोष सुनिश्चित करता है। एयरटेल सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के उत्पादों के जरिये पहले से ही भारत में एक मिलियन से ज्यादा छोटे और मझोले व्यवसायों को सेवा प्रदान कर रहा है। यह उत्पाद अत्यंत लोचशील प्रारूपों में ग्राहकों के लिये उपलब्ध हैं। एनएसआईसी के साथ भागीदारी से इस सेगमेंट में उसके वितरण तंत्र की पहुँच और गहरी होगी।

एनएसआईसी में प्लानिंग और मार्केटिंग के डायरेक्टर पी. उदयकुमार ने कहा, ‘‘यह सॉल्यूशंस एनएसआईसी के ऑनलाइन पोर्टल और एनएसआईसी की एग्रीगेशन वर्टिकल पेशकश आईसीटी इनैबल्ड डिजिटल सर्विसेस के अंतर्गत देशभर में एनएसआईसी के फील्ड कार्यालयोंके माध्यम से उपलब्ध होंगे। एयरटेल के साथ यह भागीदारी स्थायी वृद्धि और ज्यादा उत्पादनशीलता के लिये एमएसएमई सेक्टर की कई आईसीटी जरूरतों को पूरा करेगी।’’

एयरटेल बिजनेस के डायरेक्टर और सीईओ अजय चितकारा ने कहा, ‘‘एमएसएमई भारत की अर्थव्यवस्था के लिये महत्वपूर्ण हैं। हम उनके डिजिटल कायाकल्प को गति देने के लिये एनएसआईसी के साथ साझेदारी कर प्रसन्न हैं। एयरटेल का भारतव्यापी नेटवर्क, वितरण की गहन पहुँच और आसानी से उपलब्ध डिजिटल प्लेटफॉर्म्स एमएसएमई को एक स्थान पर डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी सभी जरूरतें पूरी करने की लोचशीलता और सुविधा देंगे।’’

About Samar Saleel

Check Also

वॉल स्ट्रीट में बड़ी गिरावट की खबर, S&P 500 के लिए 18 महीनों में सबसे खराब रहा यह सप्ताह

दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच अमेरिकी शेयर बाजार से बड़ी खबर सामने ...