औरैया। जिले में स्थापित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) परियोजना चाहे कोविड काल हो या कोई अन्य प्राकृतिक आपदा, परियोजना औरैया में अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करती रही है।
इसी क्रम में परियोजना के वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) राजेश कुमार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु जिले में कार्यरत ए.एन.एम. एवं आशा वर्करों के उपयोग हेतु आज एनटीपीसी परियोजना द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) नीति के अंतर्गत खादी इंडिया द्वारा निर्मित 3,000 मास्क मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अर्चना श्रीवास्तव को प्रदान किये गये।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी परियोजना अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती रहेगी।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर