Breaking News

इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं सांस्कृतिकी द्वारा “कॉनवोकेशन की गरिमा एवं महत्व” पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

लखनऊ विश्वविद्यालय के 65वे दीक्षांत समाहरोह सप्ताह के क्रम में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के संरक्षण में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं सांस्कृतिकी द्वारा “कॉनवोकेशन की गरिमा एवं महत्व” पर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में बीफार्म एवं डीफार्म के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के जज के रूप में डॉ कौमुदी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट आफ अपलैड साइंस एंड हुएमेनीटीएस तथा डॉ नम्रता सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के विजेताओं को प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, डीन, फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एवं इंस्टिट्यूट के निदेशक प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन निदेशक महोदय के नेतृत्व में डॉ आकांक्षा मिश्रा एवं डॉ प्रणति श्रीवास्तव ने किया।

दीक्षांत सप्ताह के छठे दिन उत्सवों की बहार, संगीत और नृत्य ने बांधा समा 

प्रतियोगिता के विजेता डीफार्म प्रथम वर्ष के फातिमा खान, राशी सविता, आशीष मसीह, रुची, मोहम्मद अरफ़ात, राहुल, मान्शी खरवार, रिफत परवीन, आस्था सिंह, सौरभ कुमार, विशाल, मोहम्मद हुसैन, सुजीत रावत, अलीशा कौसर रहे। द्वितीय पुरस्कार बीफार्म प्रथम वर्ष के पारुल शर्मा, साक्षी सिंह, देवेश पांडेय, आदित्य यादव, पवन भारती, प्रियांशु प्रकाश, शिवम्, ऋषि दुबे को मिला।

वहीं तृतीया स्थान पर बीफार्म प्रथम वर्ष के दीपक यादव, अनिकेश सिंह बघेल, असलम मंसूरी, इशिका सिंह, ऋषिका राय, दीप्ती सिंह, अनन्या पांडेय, औसाफ़ अहमद, दीपाली सिंह और नकुल गोंड की टीम रही।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...