Breaking News

साढ़े छह लाख के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, देश में अब तक 18,655 मौतें

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक 648,315 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 18,655 की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लाख 94 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,771 नए मामले सामने आए और 442 मौतें हुई. 3 जुलाई तक कुल 9540,132 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें से 242,383 टेस्ट कल किए गए.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6364 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख 92 हजार 990 हो गयी है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने कहा है कि प्रदेश में महामारी से 198 लोगों की मौत हो गयी है, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8376 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 6330 मामले सामने आये थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरी ओर सफल इलाज के बाद शुक्रवार को 3515 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर राज्य में एक लाख चार हजार 687 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 1049,277 नमूनों की जांच की गयी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शिक्षा और परीक्षा में अव्वल आती लड़कियां, पंजाब की ये तीन बेटियां बनी मिसाल

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। ...