Breaking News

ब्लॉक सभागार में पोषण पखवाड़ा का आयोजन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम हुआ

बिधूना/औरैया। पोषण पखवाड़े के तहत धात्री महिलाओं की गोद भराई व शिशुओं का अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख ने ब्लॉक सभागार में फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुपोषण और एनीमिया के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से जिले में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। 09 मार्च से शुरू होने वाले इस पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी जा रही है।

ब्लॉक सभागार में पोषण पखवाड़ा का आयोजन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम हुआ

09 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत बिधूना की ब्लॉक सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बिधूना ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर और खंड विकास अधिकारी राज नारायण पाण्डेय ने फीता काट कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवम नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया। इस दौरान उपस्थित बच्चों की लंबाई व वजन भी लिया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा घर के बने व्यंजनों की स्टॉल सजायी गई एवं सभागार गेट पर रंगोली भी बनाई गई।

ब्लॉक सभागार में पोषण पखवाड़ा का आयोजन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम हुआ

प्रमुख प्रतिनिधि ने स्टॉल पर सजे व्यंजनों के बारे में जानकारी ली। और सभी को संबोधित करते हुए बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत मुख्यत: 3 थीम पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इनमें पोषण भी पढ़ाई भी थीम के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र में शिक्षा चौपाल का आयोजन, दूसरी थीम के तहत जनजाति, पारंपरिक, क्षेत्रीय और स्थानीय आहार प्रथाओं पर पोषण के प्रति संवेदनशीलता पर ध्यान केन्द्रित करना तथा तीसरी थीम गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार संबंधी व्यवहार में परिवर्तन लाना है।

ब्लॉक सभागार में पोषण पखवाड़ा का आयोजन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम हुआ

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा पोषण संबंधी परिणाम में सुधार लाने के उद्देश्य से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। मुख्य उद्देश्य महिलाओं में एनीमिया तथा बच्चों में कुपोषण को कम करना है। यह अभियान व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी व्यवहार परिवर्तन लाना है। उक्त उद्देश्य का अनुशरण हेतु जन आंदोलन गतिविधियां अंतर्गत प्रतिवर्ष विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए पोषण पखवाड़ा का आयोजन मार्च एवं अप्रैल में किया जाता है। जिसके तहत 9 से 23 मार्च तक प्रत्येक दिवस आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सहयोगी विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

👉  बच्चे के शुरू के दिन हजार, स्वस्थ जीवन के आधार – डीपीओ

ब्लॉक सभागार में पोषण पखवाड़ा का आयोजन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम हुआ

इस अवसर पर एडीओ पंचायत, समूह की महिला पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में लखनऊ और पूर्वी विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान- ओपी श्रीवास्तव

• भाजपा को भारी मतों से लखनऊ की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाएंगे ...