लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष में होने वाली गतिविधियों में से एक विशेष प्रस्तुति नुक्कड़ नाटक है जिसे छात्रों ने स्वयं बनाया है इस नुक्कड़ नाटक का नाम है “हक़ है मेरा”।
छात्रों ने इस कार्यक्रम में महिलाओं के जीवन में होने वाली कठिनाइयां और उनकी संभावनाओं के प्रति एक अद्भुत प्रस्तुति दी। इस नुक्कड़ नाटक में अंशुल भारतीय , प्रशांत, शिवांश राज पांडे, सदफ तसनीम विशाल को मिलाकर कुल 21 छात्र और छात्रा शामिल थे।
अदम्य नाम की छात्रों की टोली ने कार्यक्रम की प्रस्तुत बहुत ही उम्दा तरीक़े से दी इसी के साथ ही ये छात्र मिशन शक्ति का भी हिस्सा है।