Breaking News

सद्भावना दिवस पर पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ

बिधूना/औरैया। सद्भावना दिवस के मौके पर बिधूना तहसील क्षेत्र के सभी थानों में पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। बिधूना कोतवाली में कोतवाल शशांक राजपूत ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर उप निरीक्षक मुकेश कुमार, उप निरीक्षक सुनीता यादव आदि के साथ सभी पुलिसकर्मी शामिल थे।

इसी तरह सहायल थाने में राजकुमार सिंह राठौर ने एरवाकटरा थाने में निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बेला थाने में निरीक्षक पप्पू सिंह ने अछल्दा थाने में निरीक्षक अख्तर खान ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई कि वह जाति संप्रदाय क्षेत्र धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएंगे। इस दौरान मौके पर सभी थानों के सभी पुलिसकर्मी शामिल रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस की मेजबानी में 15-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित 15-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग में अमेरिका, जर्मनी, ...