Breaking News

बिधूना: तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण हुआ सम्पन्न, बार और बेंच के बीच सबंध में हमेशा मधुर रहने चाहिए

बिधूना। तहसील बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गुरूवार को शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। बार एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलायी। तहसील बार एसोसिएशन बिधूना की नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन के तीन सप्ताह के बाद एसोसिएशन के सभागार में निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गुरूवार की शाम करीब 4 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला।

घसारा का लाल लेह लद्दाख में हुआ शहीद, सूचना मिलते ही पिता हुए बेसुध, परिजनों में मचा कोहराम

समारोह के मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पाण्डेय एडवोकेट ने तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार पाण्डेय व महामंत्री अमरेश सिंह सेंगर समेत सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

जनपद में विटामिन ए की दवा पिलाने का बढ़ा ग्राफ

इस मौके पद मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पाण्डेय ने कहा कि बार और बेंच के सबंध में हमेशा मधुर रहने चाहिए। बार व बेंच के बीच के छोटे-छोटे मामले मिल बैठकर ही निस्तारण कर लेने चाहिए। अधिवक्ता अपने वादाकारी को न्याय दिलाने के लिए दिन रात मेहनत करता है। तब उसे न्याय दिला पाता है। जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्वत ने कहाकि तहसील के न्यायिक अधिकारी बार की बात सुनें। बार की बात सुनने से बार बेंच के सबंध भी अच्छे रहेगें और लोगों को सही न्याय भी मिलेगा।

ऐरवाकटरा में अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप, तीन-चार दिन से उमरैन में ही घूम रहा था, नहीं हो सकी शिनाख्त

समारोह में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, महामंत्री अमरेश सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष सतीष प्रजापति, वरिष्ट उपाध्यक्ष  दिनेश कुमार पाल, उपाध्यक्ष रामपाल सिंह चैहान, शीलू शाक्य व अलोक कुमार, राजीव कुमार, रामवीर सिंह, परवीप खातून, संत कुमार गुप्ता, राजेश कुमार शुक्ला, सुशील कुमार सिंह, अमित कुमार, भवन प्रकाश, रविन्द्र सिंह शाक्य, चन्द्रपाल शाक्य, प्रशांत सिंह शाक्य, शैलेन्द्र सिंह, प्रवल प्रताप सिंह, शशांक यादव, गौरव श्रीवास्तव आदि पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाया गयी।

इससे पूर्व ने मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सिविल जज बिधूना एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शपथ समारोह का शुभारम्भ किया। तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वचित पदाधिकारियों व सदस्यों ने अतिथियों का माल्र्यापण व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह में पुलिस अधीक्षक चारू निगम, सिविल जज जूनियर डिवीजन वन्दना, उपजिलाधिकारी लवगीत कौर, उपजिलाधिकारी न्यायिक राम अवतार वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकरी महेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा यादवेन्द्र शरण त्रिवेदी, अरविन्द द्विवेदी, हरिश्चन्द्र, आनन्द मोहन शर्मा, मुरारी लाल यादव, राम किशोर शुक्ला, विजय अग्निहोत्री, नवीन तिवारी, हिमांशु सक्सेना, अरविन्द यादव, सहोदर यादव, सुरेन्द्र नाथ तिवारी आदि वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...