बॉलीवुड में अपना अलग ही पहचान बनाने वाले वरुण धवन की एक नयी फिल्म आ रही।
ट्रेलर देखने से ये फिल्म ‘October’ अपने आप में ही बाकी फिल्मो से काफी हटके लग रही।
वरुण की बेस्ट फिल्म हो सकती है “October“
बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके वरुण धवन जल्द ही अपनी फिल्म अक्टूबर में एक नए ही तरह के रोल में दिखेंगे।
- माना जा रहा की ये इनके करियर की बेस्ट फिल्म भी हो सकती है।
- हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है ।
- बता दें फिल्म में वरुण के साथ डेब्यू कर रही एक्ट्रेस बनिता संधू नज़र आ रहीं हैं।
- इस फिल्म में वरुण ने एक होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट का रोल प्ले किया है ।
- फिल्म की कहानी काफी हटकर है ।
- इस फिल्म को शूजित सरकार ने बनाया है ।
- ये फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है ।
- कई सारे अप्स एंड डाउंस देख के लग रहा की ये फिल्म अब तक की फिल्मों से कुछ अलग ही होने वाली है।
यहां देखे फिल्म का Official Trailer –