Breaking News

ओडिशा को मिलने जा रहा हैं दूसरी वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, ट्रायल फेज पूरा

ओड़िशा। पुरी से ढेंकनाल होते हुए राउरकेला तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सोमवार को पुरी से तालचेर रोड तक ट्रायल किया गया. पुरी से यह ट्रेन आने वाले दिनों में राउरकेला तक जाएगी. ट्रेन को गुजरते देख लोग उत्साहित हो गये.

पाकिस्तान को हराया, आज श्रीलंका से घमासान, जानिए कोलंबो में हर घंटे का मौसम?

ओडिशा को मिलने जा रहा हैं दूसरी वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, ट्रायल फेज पूरा

ट्रायल के तौर पर वंदे भारत ट्रेन सुबह 9.30 बजे पुरी से रवाना हुई. पुरी से निकलने के बाद ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक और ढेंकनाल होते हुए तालचेर पहुंची. ट्रेन दोपहर 12 बजे ढेंकनाल रेलवे स्टेशन पहुंची और यहां दो मिनट रुकने के बाद 12:02 बजे तालचेर के लिए रवाना हुई.

वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर लोगों में उत्साह देखा गया.गौरतलब है कि ओडिशा से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस इसी साल 18 मई को पुरी से हावड़ा तक चली थी, जिसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

यह ट्रेन हावड़ा से पुरी के बीच की दूरी महज साढ़े छह घंटे में तय करेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस का एक और ट्रायल रन आज पुरी से तालचेर तक किया गया. यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस आने वाले दिनों में पुरी से राउरकेला तक जाएगी.

About News Desk (P)

Check Also

40 कारतूस पकड़े जाने सहित इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा, इस बात पर बोले- ‘कैट आउट ऑफ द बैग’

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने पत्रकारवार्ता कर ...