Breaking News

लॉन्च होने से पहले ही BS6 Royal Enfield Bullet 350 की कीमत हुई लीक, जानिये यहाँ

रॉयल एनफील्ड बुलेट अब महंगी हो गई है। BS6 Royal Enfield Bullet 350 की कीमत लॉन्च होने से पहले ही सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक यह बाइक स्टैंडर्ड और एक्स दो वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध होगी।

बाइक में 346CC, सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड यूसीआई इंजन के साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। क्लासिक 350 भी BS6 के साथ लॉन्च हो चकी है। बता दें कि बीएस6 इंजन वाला मॉडल बीएस4 इंजन वाले मॉडल की तुलना में 11 हजार रुपये महंगा है।

इसमें किक स्टार्ट वेरिएंट 1.22 लाख रुपये और सेल्फ स्टार्ट वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये होगी। हालांकि अभी कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह ऑनलाइन लीक हुई कीमत के मुताबिक बताया गया है।

जनवरी में कंपनी ने क्लासिक 350 का बीएस6 वर्जन ड्यूल चैनल एबीबीएस के साथ लॉन्च किया था। इसे एक्स-शोरूम 1.65 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि अब यह लॉन्च हुए सिंगल चैनल ABS वाले मॉडल की कीमत इससे 8 हजार रुपये कम है।

इसका इंजन 346CC, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 5250 आरपीएम पर 19.3 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक बीएस6 क्लासिक 350 इंजन काफी दमदार है। कीमतें सामने आने के बाद नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 कंपनमी की सबसे सस्ती बाइक होगी।

About News Room lko

Check Also

अमेरिका में लगे आरोपों के बाद अदाणी समूह की कंपनी का बड़ा कदम; 60 करोड़ डॉलर की बॉन्ड पेशकश रद्द

अमेरिकी अभियोजकों ने सौर ऊर्जा अनुबंध रिश्वत मामले में गौतम अदाणी और अन्य पर आरोप ...