Breaking News

डा. बी आर अम्बेडकर द्वारा धम्म परिवर्तन के अवसर पर अनुयायियों को दिलाई गयीं 22 प्रतिज्ञाएँ

इतिहास कभी मरता नहीं, इतिहास सदैव जिन्दा रहता है। जैसे राम रावण का इतिहास, कृष्ण कंस का इतिहास। उसी तरह छूत अछूत का इतिहास और अम्बेडकर का इतिहास भी आज जिन्दा है। वह क्षण कितना कष्टकारी होता होगा, जिस क्षण कोई अपनी मूल पहचान को त्यागने का निर्णय करता होगा। बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन में भी एक बार वही कष्टकारी क्षण आया था, जब उन्होंने कहा था कि मैंने हिन्दू धर्म में जन्म अवश्य लिया है, किन्तु हिन्दू धर्म में मरूंगा नहीं। हिन्दू धर्म की तमाम विसंगतियों को उन्होने करीब से देखा और महसूस किया था। उस दौर में छूत अछूत की परम्पराएं मानव समाज पर बदनुमा कलंक जैसी थी। इन्ही विसंगतियों के चलते बाबा साहब ने हिन्दू धर्म को त्याग कर बौद्ध धर्म अपनाने का फैसला किया था। वे अच्छी तरह जानते थे कि हिन्दू धर्म की कलुषित परम्पराओं को बदलने से अच्छा है कि वे स्वयं को बदल लें। परिणाम स्वरूप उन्होंने स्वयं को बदलने के लिए ही 14 अक्टूबर 1956 के दिन बौद्ध धर्म को अंगीकार किया था।

बौद्ध धर्म में रूपांतरण का वह क्षण ऐतिहासिक था जब बाबा साहेब के साथ करीब आठ लाख अनुयायियों ने भी धर्म परिवर्तन किया था। ऐसे में लाजिमी है कि बाबा साहेब हिन्दू धर्म की उन कुरीतियों के विरुद्ध कुछ नियम बनायें, जिससे मानव समाज अन्ध विश्वास और मानव उत्पीड़न से मुक्त हो सके। डा. बी.आर. अम्बेडकर ने दीक्षा भूमि, नागपुर, भारत में विश्व के सबसे बडे़ धार्मिक रूपांतरण के दौरान हिन्दू धर्म से पृथक होने के लिए 22 प्रतिज्ञाएं ली थीं। ये 22 प्रतिज्ञाएँ हिंदू मान्यताओं और पद्धतियों की जड़ों पर गहरा आघात करती हैं। बाबा साहेब का मानना था कि ये एक सेतु के रूप में बौद्ध धर्मं की हिन्दू धर्म में व्याप्त भ्रम और विरोधाभासों से रक्षा करने में सहायक हो सकती हैं। इन प्रतिज्ञाओं से हिन्दू धर्म, (जिसमें केवल हिंदुओं की ऊंची जातियों के संवर्धन के लिए मार्ग प्रशस्त किया गया), में व्याप्त अंधविश्वासों, व्यर्थ और अर्थहीन रस्मों, से धर्मान्तरित होते समय स्वतंत्र रहा जा सकता है। प्रसिद्ध 22 प्रतिज्ञाएँ निम्नवत हैं।

◾मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश में कोई विश्वास नहीं करूँगा और न ही मैं उनकी पूजा करूँगा।◾मैं राम और कृष्ण, जो भगवान के अवतार माने जाते हैं, में कोई आस्था नहीं रखूँगा और न ही मैं उनकी पूजा करूँगा।◾मैं गौरी, गणपति और हिन्दुओं के अन्य देवी-देवताओं में आस्था नहीं रखूँगा और न ही मैं उनकी पूजा करूँगा।◾मैं भगवान के अवतार में विश्वास नहीं करता हूँ।◾मैं यह नहीं मानता और न कभी मानूंगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार थे। मैं इसे
पागलपन और झूठा प्रचार-प्रसार मानता हूँ।◾मैं श्रद्धा (श्राद्ध) में भाग नहीं लूँगा और न ही पिंड-दान दूँगा।◾मैं बुद्ध के सिद्धांतों और उपदेशों का उल्लंघन करने वाले तरीके से कार्य नहीं करूँगा।◾मैं ब्राह्मणों द्वारा निष्पादित होने वाले किसी भी समारोह को स्वीकार नहीं करूँगा।◾

मैं मनुष्य की समानता में विश्वास करता हूँ, मैं समानता स्थापित करने का प्रयास करूँगा।◾मैं बुद्ध के आष्टांगिक मार्ग का अनुशरण करूँगा।◾मैं बुद्ध द्वारा निर्धारित परमितों का पालन करूँगा।◾मैं सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया और प्यार भरी दयालुता रखूँगा तथा उनकी रक्षा करूँगा।◾मैं चोरी नहीं करूँगा।◾मैं झूठ नहीं बोलूँगा।◾मैं कामुक पापों को नहीं करूँगा।◾मैं शराब, ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों का सेवन नहीं करूँगा।◾मैं महान आष्टांगिक मार्ग के पालन का प्रयास करूँगा एवं सहानुभूति और प्यार भरी दयालुता का दैनिक जीवन में अभ्यास करूँगा।◾मैं हिंदू धर्म का त्याग करता हूँ जो मानवता के लिए हानिकारक है और उन्नति और मानवता के विकास में बाधक है क्योंकि यह असमानता पर आधारित है, और स्व-धर्मं के रूप में बौद्ध धर्म को अपनाता हूँ।◾मैं दृढ़ता के साथ यह विश्वास करता हूँ की बुद्ध का धम्म ही सच्चा धर्म है।◾मुझे विश्वास है कि मैं फिर से जन्म ले रहा हूँ (इस धर्म परिवर्तन के द्वारा)।◾मैं गंभीरता एवं दृढ़ता के साथ घोषित करता हूँ कि मैं इसके (धर्म परिवर्तन के) बाद अपने जीवन का बुद्ध के सिद्धांतों व शिक्षाओं एवं उनके धम्म के अनुसार मार्गदर्शन करूँगा।

दया शंकर चौधरी

About Aditya Jaiswal

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...