Breaking News

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना : रोजगार मेले में 133 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 के द्वारा प्रत्येक माह की 21 तारीख को प्लेसमेन्ट डे मनाने का निर्णय हरिकेश चैरसिया, निदेशक प्रशिक्षण सेवायोजन उ0प्र0, लखनऊ के द्वारा लिया गया है, जिसके अनुपालन में आज कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ।

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना : रोजगार मेले में 133 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

इसमें कम्पनी रैपिडो, लखनऊ, पेटीएम लखनऊ, बजाज एन्सेलरी, लखनऊ, रमन इंजीनियर्स, लखनऊ (अधिकृत उषा सर्विस सेन्टर) एवं बी0 एन0 सर्विस सेन्टर, लखनऊ (अधिकृत एप्सन प्रिंटर सर्विस सेन्टर) ने प्रतिभाग किया। जिसका उद्घाटन श्री आर0 एन0 त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया।

प्लेसमेन्ट डे में अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि जब से इस विभाग के निदेशक का पद हरिकेश चैरसिया ने सम्भाला हैं तब से रोजगार मेलो में विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके परिणाम भी दिख रहे हैं तथा मण्डलायुक्त रंजन कुमार के द्वारा भी मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत, लोगो को रोजगार से जोडने में विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी श्री एम0 ए0 खाँ ने बताया कि प्लेसमेन्ट डे में गूगल फार्म के माध्यम से 1834 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें पांचो कम्पनियों में कुल 133 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी तथा चयन से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को 26 मई 2022 को प्रस्तावित वृहद रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर ललित शुक्ला, एम0आई0एस0 मैनेजर एवं  एस0 पी0 निगम, कार्यदेशक प्लेसमेन्ट सेल, प्लेसेमेन्ट सेल के समस्त सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होने प्लेसमेन्ट डे कराने में सययोग प्रदान किया।

About reporter

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...