Breaking News

हनुमत सेवा समिति के पदाधिकारी पूर्व राज्यपाल रामनाईक से मिले

लखनऊ। हनुमत सेवा समिति ने राजभवन परिसर में पूर्व राज्यपाल राम नाईक से भेंट की इस अवसर पर उन्हें अंग वस्त्र एवं हनुमान जी का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मुख्य सेवादार विवेक पांडेय ने शहर के कुष्ठ रोगियों की स्थाई मदद का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

नवरात्रि में पूर्वांचल के किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, बिहार के किसानों को भी मिलेगा लाभ

जिसमें उन्होंने कुष्ठ पीड़ितों के लिए दैनिक भोजन की व्यवस्था की स्थाई समाधान के लिए हनुमत रसोई (कुष्ठ पीड़ित एवं निराश्रित के लिए) की मांग की जिसमें निश्चित समय पर भोजन कुष्ठ रोगियों को निशुल्क दिया जाएगा।

वर्ष 2021 से संस्था द्वारा प्रत्येक अमावस्या पर कुष्ठ एवं पीजीआई में तीमारदारों हेतु 300 से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन दिया जा रहा है। जब की आवश्यकता 800 से अधिक प्रतिदिन थाल की है। जिसमें संस्था अपने आप को अक्षम महसूस कर रही है।

पूर्व राज्यपाल राम नाईक के संरक्षण की आवश्यकता है। इस अवसर के प्रतिनिधिमंडल दल के डॉ आनंद त्रिपाठी धर्मेंद्र जायसवाल, अनूप मिश्रा, केशव त्रिपाठी एवं मुख्य सेवादार विवेक पांडेय मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...