लखनऊ। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा के नेतृत्व में अरविन्द शर्मा तथा सूर्य प्रताप शाही से उनके आवास पर मिलकर बधाई दी तथा श्री शर्मा को नगर विकास, ऊर्जा व अन्य विभागों तथा श्री शाही को कृषि विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा के साथ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, अमरेन्द्र राय तथा सुश्री आशा सिंह ने भी पुष्प गुच्छ देकर उन्हें बधाई दी तथा विश्वास व्यक्त किया कि उनके कुशल नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास तथा सबका प्रयास” से प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।