Breaking News

अयोध्या फैसले पर माहिम दरगाह के न्यासी ने मुस्लिम समुदाय से की यह बड़ी अपील

अयोध्या मुद्दे में उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के निर्णय के मद्देनजर हाजी अली तथा माहिम दरगाह के न्यासी ने  1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम विस्फोट मुद्दे के सरकारी गवाह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है विस्फोट मुद्दे में सरकारी गवाह बने उस्मान जान खान ने अपील की कि मुस्लिम समुदाय को इस निर्णय को खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए

वहीं माहिम दरगाह के प्रबंधक न्यासी  हाजी अली दरगाह के न्यासी सुहैल खांडवानी ने विभिन्न समुदायों से अपील की कि वह उच्चतम न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करें  देश में शांति एवं राष्ट्रीय एकता बनाने के लिए मिलकर कार्य करें उन्होंने बोला कि हमें विभाजनकारी ताकतों को इस गम्भीर दशा का लाभ उठाने से रोकना होगा  गड़बड़ी फैलाने के उनके प्रयासों को समाप्त करना होगा शांति तथा सद्भाव कायम रखना  एक दूसरे की आस्था का सम्मान करना वक्त की आवश्यकता हैं

हर स्थान शांति  सोहार्द्र के लिए सभी समुदाय ने देश के लोगों से अपील की है अधिकारियों ने भी शांति  कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए देश भर में कड़े बंदोवस्त किये हैं पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों से 1 नवंबर से छुटटी पर जानें से मना किया है

दिल्ली की केजरीवाल (Kejriwal) सरकार ने भी आदेश जारी किया है कि आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखे जाएं जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में भी आज छुट्टी रहेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्णय की पूर्व संध्या ट्वीट कर बोला था कि अयोध्या पर शनिवार को उच्चतम न्यायालय का फैसला आ रहा है पिछले कुछ महीनों से उच्चतम न्यायालय में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए कोशिश बहुत सराहनीय हैं

About News Room lko

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...