Breaking News

नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी ने पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ में की पूजा, फटाफट पढ़े पूरी खबर

चैत्र नवरात्र 2023 का आज पहला दिन है। देश भर में इस पर्व पर लोग मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की अराधना के साथ ही व्रत भी धारण करते हैं। नवरात्र के पहले दिन आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में सुबह से ही मां के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

आवारा मवेशियों की समस्या का हल ज़रूरी

नवरात्र

इस मौके पर सीएम योगी ने बलरामपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ, तुलसीपुर में माता रानी का विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर सृष्टि के कल्याण की कामना की।

नवरात्र के पहले दिन बुधवार को लोगों ने अपने घरों में कलश स्थापना के साथ ही मां की पूजा-अर्चना की। आज ही के दिन भारतीय नववर्ष की भी शुरुआत हुई है। इस पर भी लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं।

सीएम योगी ने नवरात्र पर प्रदेश और देशवासियों को शुभकामना दी है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘जगज्जननी माँ दुर्गा की आराधना व उपासना के महापर्व ‘चैत्र नवरात्र’ की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! माँ अंबे की कृपा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे। शक्ति स्वरूपा माता जगदंबा की अनुकंपा से सभी का जीवन सुख, शांति एवं आरोग्यता से परिपूर्ण हो।’

About News Room lko

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...